वनाग्नि से जलीं तीन गोशाला व एक बैल

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जंगलों की आग बेकाबू होकर बस्तियों के नजदीक पहुंचने लगी है। शुक्रवार को भटव

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 09:38 AM (IST)
वनाग्नि से जलीं तीन गोशाला व एक बैल

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जंगलों की आग बेकाबू होकर बस्तियों के नजदीक पहुंचने लगी है। शुक्रवार को भटवाड़ी ब्लाक के ज्ञानसू के निकट मैणा गाड़ में वनाग्नि से एक गोशाला जल गई जिससे उसमें बंधा बैल भी ¨जदा जल गया। वहीं चिन्यालीसौड़ ब्लाक के मोरगी गांव में दो गोशालाएं वनाग्नि की चपेट में आने से जल गई हैं।

वनों में लगी आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार रात को मुखेम रेंज, डुंडा रेंज, धरासू रेंज, बाड़ाहाट रेंज, अपर यमुना वन प्रभाग रेंज के वनों में लगी आग से जिले की गंगा एवं यमुनाघाटी क्षेत्रों में शुक्रवार को चारों ओर धुआं ही धुआं छाया रहा। जिला मुख्यालय से लगे ज्ञानसू क्षेत्र के जंगल रातभर जलते रहे तथा शुक्रवार को मैणागाड़ में दोपहर के समय आग बस्तियों तक पहुंच गई जिसमें मदन लाल की गोशाला वनाग्नि की चपेट में आ गई। मदन लाल का लड़का सुरेश गोशाला की आग बुझाने के दौरान बालबाल बचा, लेकिन इस दौरान गोशाला में आग लगने से एक बैल भी ¨जदा जला।

रेवाड़ी-ग्वाड़ के जंगल जले

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर से लगे रेवड़ी और सुमाड़ी, ग्वाड़ के जंगल भी आग की चपेट में हैं। रेवड़ी के जंगल में रतूड़ा बैंड के समीपवर्ती क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को आग लग गयी जो सांय तक जारी थी। सुमाड़ी और ग्वाड़ के जंगल भी धधक रहे हैं। श्रीनगर घाटी के चारों ओर की पहाड़ियों के जंगलों में लगी आग से पूरा श्रीनगर गढ़वाल घाटी क्षेत्र धुएं और धुंध की चपेट में हैं।

chat bot
आपका साथी