सेना भर्ती प्रशिक्षण शिविर के लिए 52 युवाओं का चयन

उत्तरकाशी : सेम मुखेम मेले में तीन दिन तक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) की ओर से सेना भर्ती कैंप लग

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 08:11 PM (IST)
सेना भर्ती प्रशिक्षण शिविर के लिए 52 युवाओं का चयन

उत्तरकाशी : सेम मुखेम मेले में तीन दिन तक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) की ओर से सेना भर्ती कैंप लगाया गया, जिसमें 52 युवकों का चयन किया गया। इन युवकों को निम की ओर से उत्तरकाशी में खाने व रहने के साथ निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल के निर्देश पर निम की टीम ने यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में सेम मुखेम के तीन दिवसीय मेले में शिविर लगाया गया। 25 नवंबर से 28 नवंबर तक चले शिविर में टिहरी, पौड़ी व उत्तरकाशी के 372 युवाओं ने अपना मेडिकल कराया। जिसमें 52 युवाओं का चयन सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंप के लिए किया गया। हवालदार कुलदीप ¨सह कुर्माचली ने बताया कि चयनित 52 युवाओं को मनेरा युथ हॉस्टल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्नल अजय कोठियाल के निर्देश पर 1 दिसंबर से लेकर 3 तीन दिसंबर तक उत्तरकाशी मनेरा यूथ हॉस्टल में भी सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए और युवाओं का चयन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी