स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने की चकबंदी की मांग

उत्तरकाशी : डुंडा ब्लाक के जुणगा गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ¨चद्रिया लाल ने जुणगा गांव मे

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 05:42 PM (IST)
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने की चकबंदी की मांग

उत्तरकाशी : डुंडा ब्लाक के जुणगा गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ¨चद्रिया लाल ने जुणगा गांव में चकबंदी करने की मांग की।

बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ¨चद्रिया लाल ने सीएम हरीश रावत को ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि उनके गांव में 200 परिवार अनुसूचित जाति के हैं। वे लंबे समय से अपने गांव में चकबंदी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चकबंदी के लिए गांव का चयन कर रही है, उस चयन के तहत उनके गांव को प्राथमिकता के आधार पर पहले स्थान पर रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि गांव से लोग लगातार पलायन कर रहे हैं। ग्रामीणों को गांव में रोकने के लिए चकबंदी जरूरी है।

chat bot
आपका साथी