नौगांव में टूटी पेयजल लाइन, पानी का संकट

नौगांव : मंगलवार रात हुई तेज बारिश से नगर पंचायत नौगांव के लिए आने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 04:24 PM (IST)
नौगांव में टूटी पेयजल
लाइन, पानी का संकट

नौगांव : मंगलवार रात हुई तेज बारिश से नगर पंचायत नौगांव के लिए आने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी वजह से नगर में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है।

नगर पंचायत नौगांव के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाली स्यौरी-बिजाड़ा व कृष्णा से आने वाली पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते नगर में पेयजल की समस्या पैदा हो गई है। लोगों को पीने के पानी के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं कंडाऊ, रस्टाड़ी आदि गांव के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। ग्राम प्रधान सुनीता नौटियाल का कहना है कि कंडाऊ व रस्टाड़ी गांव को पेयजल उपलब्ध कराने वाले पाणी खड्ड का मूल स्त्रोत भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है।

chat bot
आपका साथी