एनएसयूआइ ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

उत्तरकाशी : अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृति कटौती से नाराज एनएसयूआइ ने केंद्र सरकार का पुतला फ

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 05:09 PM (IST)
एनएसयूआइ ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

उत्तरकाशी : अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृति कटौती से नाराज एनएसयूआइ ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया।

शनिवार को एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों ने अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृति कटौती मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नगर क्षेत्र के प्रमुख रास्तों से जुलूस निकालकर एनएसयूआइ ने विश्वनाथ चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष दीपक भट्ट ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 61 करोड़ 70 लाख का बजट छात्रवृति के लिए रखा गया था, जिसे भाजपा सरकार ने काटकर 12 करोड़ 94 लाख कर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए इसे अनुसूचित छात्रों के साथ भद्दा मजाक करार दिया। इस मौके पर दीपेंद्र, विजयपाल, रोशन कुमार, ज्योति प्रकाश, शुभम, प्रवेश राणा, गोपाल भंडारी, ऋषभ चौहान समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी