गेहूं सेंटरों पर पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, किच्छा: गेहूं सेंटरों पर चुनाव की खुमारी का असर दिखाई दे रहा है। हालात यह है कि शनि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:28 AM (IST)
गेहूं सेंटरों पर पसरा सन्नाटा
गेहूं सेंटरों पर पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, किच्छा: गेहूं सेंटरों पर चुनाव की खुमारी का असर दिखाई दे रहा है। हालात यह है कि शनिवार को सेंटरों पर कर्मचारी नदारद दिखाई दिए। खाद्य विभाग के सेंटर पर जरूर एक कर्मचारी दिखाई दिया बाकी सेंटरों पर मात्र बैनर ही टंगे दिखाई दिए वहां लगे टैंट भी हवा से गिर रहे थे उनको सहीं करने वाला भी कोई नहीं था।

मंडी समिति परिसर में चार सेंटर लगे है। शनिवार दोपहर जब गेहूं सेंटरों की तौल की स्थिति देखने पहुंचे तो वहां पर सेंटरों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। मंडी में सहकारी विकास संघ, यूसीएपफ, खाद्य विभाग व क्रय विक्रय समिति का सेंटर लगा हुआ है। गेहूं सेंटरों पर पल्लेदार सो रहे थे, वहां कोई किसान पहुंचता तो उसको खरीद संबंधित जानकारी देने वाला भी कोई नहीं था। खाद्य विभाग के सेंटर पर एक कर्मचारी जरूर दिखाई दिया। वहां पर अंजनिया गांव का किसान गेहूं तुलवाने पहुंचा, पर गेहूं में निर्धारित मानक से अधिक नमी होने के कारण उसका गेहूं वहीं पर फैला दिया गया और किसान अपने संसाधनों से सेंटर के सामने खाली फडृ पर गेहूं सुखाने का प्रयास अपने टैक्टर के माध्यम से करता दिखाई दिया। यूसाीएफ के सेंटर को तो ये हाल था कि वहां लगा टैंट ही हवा से उखड़ गया था उसे ठीक करने वाला भी वहां पर कोई दिखाई नहीं दिया। जिससे गेहूं खरीद को लेकर संवेदनशीलता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। खाद्य विभाग पर तैनात कर्मचारी ने सोमवार को तौल की संभावना जताई है।

chat bot
आपका साथी