वसीम के स्वजन और ससुराली हुए आमने-सामने

खेड़ा में टेंट कारोबारी के आत्महत्या के बाद स्वजन और ससुरालियों के बीच विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:03 PM (IST)
वसीम के स्वजन और ससुराली हुए आमने-सामने
वसीम के स्वजन और ससुराली हुए आमने-सामने

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : खेड़ा में टेंट कारोबारी के आत्महत्या के बाद स्वजन और ससुरालियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान मृतक की मां ने जहां पुत्रवधू और उसके मायके वालों पर पुत्र को मारकर लटकाने का आरोप लगाया, वहीं पत्नी ने भी सास समेत अन्य पर पति का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर खेड़ा निवासी टेंट व्यवसायी वसीम खान ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराने की बात कहीं थी। वसीम की मौत के बाद उसकी पत्नी ने सास समेत अन्य ससुरालियों पर पति का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि देर रात को मृतक वसीम के ससुराली भी पहुंच गए। इस दौरान मृतक के स्वजन और ससुरालियों के बीच विवाद हो गया। मामला बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर कोतवाल विजेंद्र शाह, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने मामला शांत कराते हुए खेड़ा में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी। इस दौरान वसीम की मां ने पुत्रवधू पर पुत्र की मौत के बाद अपने भाइयों और मायके वालों के साथ मारपीट का आरोप लगाया। माहौल शांत होने पर गुरुवार तड़के खेड़ा से पुलिस और पीएसी हटा दी गई। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मृतक की मां और पत्नी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। आरोपों की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी