खटीमा में दो बकायादार बनाए गए बंदी

वसूली के लिए राजस्व विभाग ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 05:06 PM (IST)
खटीमा में दो बकायादार बनाए गए बंदी
खटीमा में दो बकायादार बनाए गए बंदी

संवाद सहयोगी, खटीमा : वसूली के लिए राजस्व विभाग ने कमर कस ली है। कर्जदार पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान राजस्व टीम ने दो बकायादारों को बंदी बना लिया। साथ ही एक के घर पर न मिलने पर उसकी ट्रैक्टर व बाइक कब्जे में ले ली।

वसूली में तेजी लाने के लिए एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने कुछ दिन पूर्व ही अमीनों के पेच कसे थे। उन्होंने मातहतों से कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। साथ ही बकायादार पकड़ने के लिए कई टीमें भी बनाई थी। इधर, तहसीलदार विपिन चंद्र के निर्देशन में राजस्व टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने प्रतापपुर नंबर पांच के रहने वाले बल्देव ¨सह व प्रतापपुर नंबर तीन के अमरजीत ¨सह को भी दबोच लिया। बल्देव पर बैंक ऑफ बड़ौदा का डेढ़ लाख का बकाया है। जबकि अमरजीत पर यूनियन बैंक का एक लाख तीस हजार का बकाया है। इसके अलावा टीम ने प्रतापपुर के चरनजीत ¨सह के घर में न मिलने पर उनकी ट्रैक्टर व बाइक कब्जे में ले ली। उनके ऊपर आठ लाख से अधिक का बकाया बताया जा रहा है। लिपिक नवीन जोशी ने बताया कि बल्देव ¨सह व अमरजीत ¨सह ने बकाया जमा कर दिया है।

chat bot
आपका साथी