रंगदारी में दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस की जांच के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की रंगदारी मांगने के आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 03:50 PM (IST)
रंगदारी में दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
रंगदारी में दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

जागरण संवाददाता, काशीपुर : पुलिस की जांच के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। आरोपितों से छह हजार बरामद हुए। फरार आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी है।

मोहल्ला गंज निवासी अनुज पुत्र विश्वनाथ ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर आवास विकास निवासी अश्वनी शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार के खिलाफ डेढ़ लाख रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था। आरोप था कि अश्वनी ने अनुज के खिलाफ सीओ दफ्तर में पुलिस जांच की शिकायत के नाम पर डेढ़ लाख की रंगदारी मांगी थी। अनुज ने 17 फरवरी को 10 हजार रुपये दे दिए थे। शेष के लिए डराता धमकाता था। आरोपित भाजपा आइटी सेल का जिला उपाध्यक्ष है। सूत्र के मुताबिक पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपित ने सट्टा खेलने की शिकायत की जांच की बात कही थी। मामले में अश्वनी के साथ सौरभ कुमार पुत्र नन्हें ¨सह निवासी मोहल्ला गंज व तीसरा आरोपित शुभम है। इन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार देर शाम अश्वनी व सौरभ को चैती चौक से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया। तीसरे आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस लगी है।

chat bot
आपका साथी