पोकलैंड से खनन चुगान के विरोध में उतरे ट्रांसपोर्टर व श्रमिक

बाजपुर में पोकलैंड से खनन कार्य पर रोक लगाने को ट्रांसपोर्टरों व श्रमिकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Dec 2021 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 24 Dec 2021 07:53 PM (IST)
पोकलैंड से खनन चुगान के विरोध में उतरे ट्रांसपोर्टर व श्रमिक
पोकलैंड से खनन चुगान के विरोध में उतरे ट्रांसपोर्टर व श्रमिक

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पोकलैंड से खनन कार्य पर रोक लगाने को ट्रांसपोर्टरों व श्रमिकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इससे आक्रोशित लोगों ने ग्राम इटव्वा के चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही है।

शुक्रवार को बड़ी संख्या में खनन कार्य से जुड़े ट्रांसपोर्टरों व श्रमिकों ने ग्राम इटव्वा चौराहे पर टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पोकलैंड के माध्यम से वैध के साथ ही अवैध खनन कर रहे हैं। नदी में काफी गहराई तक उपखनिज का चुगान कर दिया गया है। पोकलैंड से चुगान होने से श्रमिकों की रोजी-रोटी पर भी संकट पैदा हो गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पोकलैंड से अवैध खनन चुगान पर अंकुश लगाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन करने वालों में हरकेश कुमार, बल्देव सिंह, सतवीर सिंह, जसवंत सिंह, अमरजीत सिंह, रितुराज, जगदीश सिंह, बिल्लू, संदीप सिंह, विक्रम सिंह, भजन सिंह, सरजीत सिंह, गुरदेव सिंह, गोल्डी, अजमेर सिंह, गुरविदर सिंह, राजा सिंह, मुखा सिंह, सत्ता सिंह, अमर रंधावा, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, शैलेंद्र सिंह, स्वर्ण सिंह, रमेश सिंह, सरदूल सिंह, जनक सिंह, करनैल सिंह, टांडा सिंह, गुरदेव लहोरिया मौजूद थे। ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने की मांग को चौकी में प्रदर्शन

संस, बाजपुर : शुक्रवार की देर शाम पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा पहुंचे ट्रांसपोर्टरों व श्रमिकों ने ओवरलोडिग व अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने एक मांगपत्र भी मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह को सौंपा। उनका कहना था कि खनन कारोबार से जुड़े ट्रांसपोर्टरों व श्रमिकों के परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने मांग पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी