डाकघर में होगी बैंक से पहले राशि दोगुनी

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : डाकघरों में मिलने वाला किसान विकास पत्र पर सरकार ब्याज दर बढ़ाक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 06:00 AM (IST)
डाकघर में होगी बैंक से पहले राशि दोगुनी
डाकघर में होगी बैंक से पहले राशि दोगुनी

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : डाकघरों में मिलने वाला किसान विकास पत्र पर सरकार ब्याज दर बढ़ाकर जमा राशि अब 118 महीने में दोगुना कर दी है। डाक निरीक्षक अशोक पाठक ने बताया कि किसान विकास पत्र पर ब्याज पर आयकर के नियम 80 सीसी का भी लाभ मिलता हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक मधु सूदन सुमन ने बताया कि अभी सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में किसी जमा राशि पर अधिकतम ब्याज लगभग 6.5 प्रतिशत दर मिलता है। इस ब्याज दर से जमा राशि 120 महीने से कुछ अधिक समय में लगभग दोगुनी होने की स्थिती आएगी। =========== किसान विकास पत्र है क्या किसान विकास पत्र एक प्रकार का बांड है जिसे प्रमाण पत्र के तौर पर जारी किया जाता है। इससे एक निश्चित ब्याज मिलता है। सरकार ब्याज दर में समय-समय पर संशोधन करती रहती है। एक अक्टूबर से ब्याज दर बढ़ाकर 7.7 फीसद कर दी गई है। पहले यह राशि 7.3 फीसद ही था। ============== कोई भी ले सकता है इसका लाभ

किसान विकास पत्र देश के किसी भी डाकघर से खरीदा जा सकता है। इसे कोई कोई भी अपने या बच्चे के लिए क्रय कर सकता है। किसान विकास पत्र खरीदने की तिथि से 2.5 वर्ष तक धन लॉक पीरियड में होता है। इसके बाद कभी भी धन ले सकते है पर उस समय निवेश का लाभ नहीं के बराबर ही मिलेगा। ============= कितना हो सकता है निवेश रुद्रपुर : किसान विकास पत्र में निवेश की कोई सीमा नहीं है। हालांकि कम से कम एक हजार रुपये निवेश करना अनिवार्य होता है। जमा राशि 1500 या 2500 रुपये नहीं की जा सकती है। यह राशि हजार की पूर्ण संख्या में ही होना चाहिए। =============== ग्राहकों को अधिक से सुविधा देने के लिए डाकघर तेजी से लगा हुआ है ताकि लोगों का झुकाव डाकघरों में अधिक-से-अधिक हो। इसी के तहत किसान विकास पत्र का ब्याज दर बढ़ाई गई है। उपभोक्ताओं को सुविधा देने के तहत ही 31 दिसंबर तक देश के सभी डाकघरों में इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक खोल दिया जाएगा।

- अशोक पाठक, डाकघर निरीक्षक, रुद्रपुर

chat bot
आपका साथी