जिला अस्पताल के पार्किंग कर्मियों की फिर गुंडई

जिला अस्पताल के पार्किंग कर्मियों की गुंडई रुकने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 06:34 PM (IST)
जिला अस्पताल के पार्किंग कर्मियों की फिर गुंडई
जिला अस्पताल के पार्किंग कर्मियों की फिर गुंडई

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर :

जिला अस्पताल के पार्किंग कर्मियों की गुंडई रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों पार्किंग को लेकर हुई मारपीट के बाद एक बार फिर उनकी गुंडई सामने आई है। उन्होंने गर्भवती पत्नी को अस्पताल ला रहे आवास विकास निवासी युवक की कार को न सिर्फ रोका, उससे धक्का-मुक्की भी की। युवक की मां ने बीच-बचाव कर जैसे-तैसे मामला शांत कराया।

गांधी कालोनी निवासी मुशर्रफ का जिला अस्पताल में पार्किंग का ठेका है, जिसका काम चार-पांच युवक देखते हैं। अक्सर पार्किंग को लेकर जिला अस्पताल गेट पर मारपीट की घटनाएं होती हैं। बीते आठ जनवरी को तो पार्किंग कर्मियों ने उपचार को पहुंचे सीरगोटिया निवासी दो भाइयों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। कोई कार्रवाई न होने पर उनके हौसले बुलंद हो गए हैं। रविवार सुबह भी उन्होंने आवास विकास निवासी अजय से अभद्रता व धक्का-मुक्की की। अजय ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है। रविवार सुबह उसे दर्द हुआ। इस पर मां और साथी के साथ पत्नी को वह कार से जिला अस्पताल ले आया। अस्पताल गेट पर ही पार्किंग कर्मियों ने कार रोक दी। इस दौरान उससे पार्किंग के रुपये मांगने लगे। अजय ने पत्नी को भर्ती करने के बाद रुपये देने की बात कही तो पार्किंग कर्मी भड़क गए। आरोप है कि पार्किंग कर्मियों ने उसे घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे। मामला बिगड़ता देख अजय की मां भी बाहर आ गई और पुत्रवधू की हालत का हवाला देते हुए बीच-बचाव किया। सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वर्जन::::

अस्पताल पार्किंग में मारपीट का मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

-डॉ. टीडी रखोलिया, पीएमएस, जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी