जांच को बिसरा भेजा जाएगी एफएसएल

फाजलपुर महरौला निवासी विवाहिता की मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं होने पर अब बिसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 04:58 PM (IST)
जांच को बिसरा भेजा जाएगी एफएसएल
जांच को बिसरा भेजा जाएगी एफएसएल

जासं, रुद्रपुर : फाजलपुर महरौला निवासी विवाहिता की मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं होने के बाद पुलिस उसका बिसरा जांच को एफएसएल भेजेगी।

फाजलपुर महरौला निवासी अनीता पत्नी राकेश राणा की गुरुवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। अनीता का विवाह एक साल पहले ही हुआ था। मृतका के उप्र, जिला बदायूं के थाना इस्लामनगर निवासी पिता चंद्रपाल, मां चंद्रवती और जीजा ने उसके ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि न होने पर अब जांच के लिए बिसरा एफएसएल भेजा जाएगा। बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी