बाल दिवस पर शिक्षकों ने बांटी चॉकलेट

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर मेलों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:56 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 07:56 AM (IST)
बाल दिवस पर शिक्षकों ने बांटी चॉकलेट
बाल दिवस पर शिक्षकों ने बांटी चॉकलेट

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें अनेक स्कूलों में बाल मेलों का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर में प्रधानाचार्या इंदिरा पांडेय द्वारा बाल दिवस मनाए जाने के कारणों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही अवगत कराया गया कि देश की आजादी के समय जो हमारी शिक्षा थी उसमें अनेक परिवर्तन आए हैं, उसी के अनुरूप हम सबको बदलना होगा। इस दौरान शिक्षिकाओं ने बच्चों को चॉकलेट इत्यादि बांटे। राउमावि रेंहटा में प्रधानाचार्य दीपक शर्मा व शिक्षक डीआर बाराकोटी ने बाल दिवस मनाया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट कॉलेज बाजपुर, आदर्श कन्या इंटर कालेज, रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानदीप ग्लोबल एकेडमी, सरस्वती विद्या मंदिर, शिशु मंदिर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बीसीएसएफ इंटर कॉलेज, राइंका बरहैनी, हरिपुरा, बन्नाखेड़ा गजरौला, बेरिया दौलत, गांव बाजपुर आदि में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा बाल मेले लगाए गए व विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा मोहल्ला पहाड़ी कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सभासद जगतजीत सिंह व आंगनबाड़ी केंद्र हरसान में ग्राम प्रधान सोनम कौर व बीडीसी सदस्य बबीता सौरांगी द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

chat bot
आपका साथी