पंखे से लटककर छात्र ने की आत्महत्या

जागरण संवाददाता काशीपुर छात्र को पंखे से लटका देख पिता के होश उड़ गए। आनन-फानन उस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 11:53 PM (IST)
पंखे से लटककर छात्र ने की आत्महत्या
पंखे से लटककर छात्र ने की आत्महत्या

जागरण संवाददाता, काशीपुर : छात्र को पंखे से लटका देख पिता के होश उड़ गए। आनन-फानन उसे एलडी भट्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से कोतवाली में मेमो भेजा गया। जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले आए। जब तक पुलिस वहां पहुंची परिजन मृतक का अंतिम संस्कार कर चुके थे।

मोहल्ला गंज, काशीपुर निवासी तुषार चौहान (22) पुत्र धीरेंद्र कुमार चौहान वर्तमान में मोहल्ला निवास नगर स्थित सुभाष कपूर के मकान में परिवार के साथ रह रहा था। पिता ने कुछ दिन पहले ही अपना मकान बेच दिया था। तुषार रुद्रपुर के ग्राम भमरौला स्थित चाणक्य लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। वह पंतनगर स्थित एक कोचिग सेंटर से आइएएस व पीसीएएस की भी कोचिग ले रहा था। बुधवार को उसके पिता तहसील गए थे जबकि मां और बहन पूजा करने के लिए मंदिर गई थीं। तहसील से जब पिता घर पहुंचे तो तुषार पंखे में बंधी रस्सी से लटका हुआ था। यह देख धीरेंद्र चौहान के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे पंखे से नीचे उतारकर पिता ने रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि अस्पताल से कोतवाली मेमो जाने और पुलिस के अस्पताल पहुंचने के बीच में ही परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए वापस घर ले आए। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए।

छात्र के फांसी लगाने के पीछे क्या कारण रहा, इसका पता नहीं चल सका। पिता ने घर में किसी भी वाद-विवाद होने से इंकार किया है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। एसएसआइ विनोद जोशी ने बताया कि श्मशान घाट पहुंचने से पहले ही परिजन मृतक का दाह संस्कार कर चुके थे। ्र

chat bot
आपका साथी