युवा संवाद से ही निकलेगा समाधान

देवभूमि विचार मंच की ओर से रविवार को कोरोना संक्रमण काल में युवा संवाद से समाधान विषय पर बेबीनार हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 12:07 AM (IST)
युवा संवाद से ही निकलेगा समाधान
युवा संवाद से ही निकलेगा समाधान

जागरण संवाददाता, काशीपुर : देवभूमि विचार मंच की ओर से रविवार को कोरोना संक्रमण काल में युवा संवाद से समाधान विषय पर वेबीनार हुआ। वेस्ट यूपी के प्रसिद्ध सामाजिक मंच प्रज्ञा प्रवाह के तत्वावधान में आयोजित इस वेबीनार में शिक्षा जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक जे. नंद कुमार मुख्य अतिथि रहे।

वेबीनार में कोरोना की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर विचार-विमर्श हुआ। नंदकुमार ने कहा कि संकट से निबटने को हम बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहें। हम पुराने भारतीय विचारों को युगानुकूल करें और फिर उनको देशानुकूल बनाएं। इस अवसर पर वेबीनार के विशिष्ट अतिथि एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल ने कहा कि इस युवा संवाद से समाधान अवश्य निकलेगा और ऐसी स्थिति संभावित है कि ग्राम आधारित अर्थव्यवस्था से भारत पुन: विश्व में शिखर को प्राप्त करेगा। आज कोरोना काल ने हमें यह अवसर दिया है कि हमारे जो सगे-संबंधी, मित्र हमसे दूर चले गए थे , वे ग्राम वापस आकर वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे तो भारतीय अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी। वेबीनार में आइआइटी भिलाई के बोर्ड ऑफ गवर्नर और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री श्री तुलसी टावरी मुख्य वक्ता रहे। टावरी नीति आयोग से भी जुड़े हैं। संचालन श्री शुभ गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में प्रज्ञा प्रवाह वेस्ट यूपी के क्षेत्र संयोजक भगवती प्रसाद राघव, डॉ. प्रवीण कुमार तिवारी, डॉ. गौरव राव, अनुराग विजय अग्रवाल, डॉ. एलएस बिष्ट, डॉ. चैतन्य भंडारी, डॉ. ऋचा कांबोज, डॉ. अंजली वर्मा, प्रो. चंद्रशेखर, प्रो. वीरपाल सिंह, डॉ. दिनेश सकलानी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी