संदिग्ध हालात में सिडकुल कर्मी की मौत

जागरण संवाददाता रुद्रपुर संदिग्ध हालात में सिडकुल में सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:35 AM (IST)
संदिग्ध हालात में सिडकुल कर्मी की मौत
संदिग्ध हालात में सिडकुल कर्मी की मौत

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : संदिग्ध हालात में सिडकुल में सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है, साथ ही घटना की जानकारी मृतक के आगरा निवासी परिजनों को दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से उत्तर प्रदेश, अलीगढ़ के भीमानगर और हाल जगतपुरा निवासी 48 वर्षीय विजेंद्र गौर पुत्र एमडी गौर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। सोमवार रात वह ड्यूटी से कमरे में पहुंचा और खाना खाकर आराम करने लगा। इसी बीच पड़ोसी युवक किसी काम से विजेंद्र के कमरे में पहुंचा, जहां वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। इस पर पड़ोसी ने विजेंद्र के ठेकेदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने अपने अन्य साथियों की मदद से विजेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही आवास विकास चौकी पुलिस पहुंची और जानकारी ली। साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होगी। विजेंद्र की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी