फरार सातवां डकैत गिरफ्तार, भेजा जेल

बगवाड़ा निवासी प्रापर्टी डीलर के घर हुई डकैती के प्रयास में शामिल बदमाश दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 04:26 PM (IST)
फरार सातवां डकैत गिरफ्तार, भेजा जेल
फरार सातवां डकैत गिरफ्तार, भेजा जेल

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बगवाड़ा निवासी प्रापर्टी डीलर के घर हुई डकैती के प्रयास में शामिल सातवें डकैत को पुलिस ने रामपुर बॉर्डर पर रुद्रबिलास चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस फरार चल रहे तीन और डकैतों की तलाश में जुट गई है। इससे पहले पुलिस वारदात में शामिल पीड़ित प्रापर्टी डीलर के रिश्तेदारी में आने वाले साले समेत छह डकैतों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि बगवाड़ा निवासी रोहित उर्फ सरबजीत ¨सह के घर में नौ जनवरी की देर रात डकैती का प्रयास किया गया था। असफल होने पर वे सरबजीत ¨सह को गोली मार फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू कर दी थी। 14 जनवरी को पुलिस ने डकैती में शामिल पांच डकैत मुजसिम, नसीरा उर्फ नसीर अहमद, आजम, बलिहार ¨सह उर्फ लाडी तथा राजेंद्र ¨सह उर्फ हरिराम उर्फ भगत को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही उनसे तमंचे और ¨जदा कारतूस बरामद किया था। पूछताछ में उन्होंने अपने फरार साथियों का नाम रामपुर निवासी सीन उर्फ यासनी, भूरा, साजेब, शरीफ और दिनेशपुर निवासी गुरदीप ¨सह बताया था। इस पर पुलिस ने बीते दिनों वारदात में शामिल पीड़ित सरबजीत के रिश्ते के साले गुरदीप ¨सह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे चार डकैतों की तलाश शुरू कर दी थी। इधर, मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल हसनपुर, भोट, रामपुर निवासी शरीफ रामुपर रोड पर रुद्रबिलास चौकी से पहले खड़ा है। सूचना पर एसएसआइ कमलेश भट्ट, एसआइ नवीन बुधानी, एसआई सतीश कापड़ी पुलिस कर्मियों के साथ रामपुर रोड पर पहुंचे और शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने शरीफ को जेल भेज दिया। एसएसआई कमलेश भट्ट ने बताया कि फरार चल रहे सीन उर्फ यासनी, भूरा और साजेब की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी