काशीपुर में निकाली मां मनसा देवी की शोभायात्रा

काशीपुर में धाíमक अनुष्ठान के उपरांत मां मनसा देवी का डोला शनिवार दोपहर भव्य तरीके से निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:29 AM (IST)
काशीपुर में निकाली मां मनसा देवी की शोभायात्रा
काशीपुर में निकाली मां मनसा देवी की शोभायात्रा

जासं, काशीपुर: काशीपुर में धाíमक अनुष्ठान के उपरांत मां मनसा देवी का डोला शनिवार दोपहर बाद कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शहर में निकाला गया। श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन करने के साथ ही पुष्प वर्षा कर डोले का स्वागत किया। शनिवार दोपहर मां का डोला मोहल्ला लाहौरियान स्थित मां मंसा देवी मंदिर प्रांगण से धूमधाम से निकाला गया। नियमानुसार 200 व्यक्ति ही डोले के साथ सेवाभाव से चल रहे थे। डोले के साथ किसी भी प्रकार की झांकी, डीजे, बैंड, ढोल-नगाड़े नहीं थे। वर्षों की परंपरा कायम रखते हुए मां मंसा देवी का डोला मां चामुंडा मंदिर पहुंचा। वहां पूजा-आराधना के पश्चात पुन: मंसा देवी मंदिर लौटा। इस दौरान पुलिस के साथ वालंटियर भी नियमों का पालन कराने में लगे रहे। डोला मोहल्ला लाहोरियान स्थित मंदिर से पुरानी सब्जी मंडी मेन मार्केट महाराणा प्रताप चौक रामनगर रोड चीमा चौराहा स्टेडियम तिराहा से होकर निकला। चामुंडा मंदिर से वापस रतन रोड से होते हुए गंतव्य पर पहुंचा। इस दौरान शोभा प्रबंधक विकास शर्मा, मंत्री राजेन्द्र महेश्वरी, आशीष शर्मा, मोहित शर्मा, विकास गर्ग, रितेश गर्ग, वासुदेव, रितवेश, विशाल रोहिल्ला, सोहन लाल, जतिन नरूला, प्रभात साहनी, गंगोन काबोज, मुकेश शर्मा, आकाश गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, शुभम माथुर, पंकज, विशेष कुमार, सौरश शर्मा, नरेश कुमार, पंकज गोयल, संदीप सहगल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी