मासूम हत्याकांड में भी जबाव देगा पॉलीग्राफ टेस्ट

संवाद सहयोगी, सितारगंज : नानकमत्ता के मासूम दीपा विश्वास हत्याकांड में पॉलीग्राफ टेस्ट प्रकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 07:42 PM (IST)
मासूम हत्याकांड में भी जबाव देगा पॉलीग्राफ टेस्ट
मासूम हत्याकांड में भी जबाव देगा पॉलीग्राफ टेस्ट

संवाद सहयोगी, सितारगंज : नानकमत्ता के मासूम दीपा विश्वास हत्याकांड में पॉलीग्राफ टेस्ट प्रकरण से जुड़े सवालों का जबाव दे सकता है। इस तरह की उम्मीद पुलिस को हो गई है। आठ माह से लापता सितारगंज के अब्दुल मोहिद प्रकरण में पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट से ही पुलिस को दिशा और साक्ष्य मिले है। जिसकी टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अब मोहिद मामले का खुलासा होना बाकी है। जिसकी सुरागकशी के बाद अब पुलिस नानकमत्ता के मासूम हत्याकांड में भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में जुटी गई है। जिसके बाद उलझ चुके प्रकरण में कुछ संभावित सवालों के जबाव पुलिस को मिल सकते है।

पिछले सात चार अगस्त को बरूआबाग स्थित अपने फार्म हाउस से अब्दुल मोहिद लापता हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हर एंगल पर विवेचना की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। समय के साथ ही मामला भी उलझता चला गया। 12 अगस्त को अदालत के आदेश पर पुलिस की निगाहें में मोहिद मामले से जुड़े चार संदिग्धों का दिल्ली की सीबीआइ लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट में तीन लोगों को क्लीनचिट दे दी गई। जबकि एक पर रिपोर्ट के आधार पर अंगुली उठा दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट के मुताबिक विवेचना की, जिसमें पुलिस दिशा मिलने का दावा कर रही है। नानकमत्ता के प्रतापपुर बंगाली कालोनी में 25 फरवरी को मासूम की हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तमाम बिंदुओं पर जांच की, लेकिन दिशा नहीं मिली। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अब पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का पैंतरा चलने की तैयारी में है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस को प्रकरण में सुरागकशी का भरोसा है। पुलिस के उच्चाधिकारियों का दावा है कि सितारगंज के मोहिद मामले में चार लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के बाद कुछ साक्ष्य मिले है। जिसके बाद जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी