काशीपुर के वार्ड-31 में हो रहा है पुनर्मतदान

काशीपुर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 31 में पार्षद पद पर आज मतदान हो रहा है। सुबह दस बजे तक 15.94 फीसद, दोपहर 12 बजे तक 38.02 फीसद मतदान हो चुका है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:28 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:28 PM (IST)
काशीपुर के वार्ड-31 में हो रहा है पुनर्मतदान
काशीपुर के वार्ड-31 में हो रहा है पुनर्मतदान

काशीपुर, जेएनएन। काशीपुर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 31 में पार्षद पद पर आज मतदान हो रहा है। सुबह दस बजे तक 15.94 फीसद, दोपहर 12 बजे तक 38.02 फीसद मतदान हो चुका है। मतदान सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा रहा है।

 गौरतबल है कि बीते रोज काशीपुर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 31 में पार्षद पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न मतपत्र में बदल जाने की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। प्रत्याशियों व समर्थकों ने पीठासीन अधिकारियों से शिकायत कर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदान रोक दिया गया था। बैलेट पेपर में सिंबल में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग से रिटर्निंग अफसर के निलंबन की संस्तुति की दी। अब वार्ड 31 में पार्षद पद पर पुनर्मतदान आज हो रहा है।

यह भी पढ़ें: लापरवाही में काशीपुर के आरओ के निलंबन की संस्तुति

य‍ह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: ठेंगे पर दिखी आचार संहिता, खूब हुआ उल्लंघन

chat bot
आपका साथी