बैंक प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

जासं, काशीपुर : एक लाख रुपये का चेक जारी करने वाले ग्राहक के खाते से तो रकम कट गई,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 07:42 PM (IST)
बैंक प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
बैंक प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

जासं, काशीपुर : एक लाख रुपये का चेक जारी करने वाले ग्राहक के खाते से तो रकम कट गई, लेकिन जिस खाते में चेक लगाया था उसमें उक्त रकम अभी तक नहीं पहुंची। इस पर पीड़ित व्यक्ति ने बैंक में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

आइजीएल निवासी सरीश सोमन ने आइटीआइ थाने में पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पट्टी हारु, मानपुर काशीपुर निवासी हिमांशी शर्मा पत्नी शरद शर्मा ने 20 अक्टूबर को ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स का एक लाख रुपये का एकाउंट पेयी चेक उसके नाम जारी किया था। जिसे 22 अक्टूबर को स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक में जमा कर दिया गया। जिसकी रसीद उसके पास है। कहा कि चेक जारी कर्ता के एकाउंट से उक्त रकम कट चुकी है, लेकिन अभी तक एक लाख की धनराशि सरीश के खाते में दर्ज नहीं की गई है। इस संबंध में बैंक ्रप्रबंधन को जानकारी दी गई। आरोप है कि कई बार अनुरोध के बाद भी बैंक ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी