लॉकडाउन में मिली छूट, उमड़ी भीड़

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद खटीमा नगर में सभी दुकानें खुल गई। इसके बावजूद लोगों ने भीड़ लगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 06:19 AM (IST)
लॉकडाउन में मिली छूट, उमड़ी भीड़
लॉकडाउन में मिली छूट, उमड़ी भीड़

संवाद सहयोगी, खटीमा : लॉकडाउन में मिली छूट के बाद नगर में सभी दुकानें खुल गई। इसके बाद लोग दुकानों पर उमड़ पड़े, जिसकी वजह से बाजारों में शारीरिक दूरी का अनुपालन भी नहीं हो सका। इसको देख विधायक पुष्कर सिंह धामी, एसडीएम निर्मला बिष्ट व कोतवाल संजय पाठक ने व्यापारियों के साथ बैठक की। साथ ही उन्हें ऑड-इवन फार्मूले के साथ दुकानें खोलने के निर्देश दिए।

लॉकडाउन-3 में प्रशासन ने ऑड-इवन फार्मूले के तहत दुकानें खोलने के लिए छूट दे रखी है। सोमवार को इस नियम का कोई पालन नहीं हुआ। सड़क की दोनों ओर व्यापारी अपनी दुकानें खोलकर बैठ गए। जिस वजह से बाजार में चहल-पहल बढ़ गई। पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में खासी परेशानी उठानी पड़ी। तहसील सभागार में विधायक धामी, एसडीएम बिष्ट, कोतवाल पाठक, तहसीलदार यूसुफ अली ने व्यापारियों की बैठक बुलाकर उन्हें दुकानें खोलने के नियम बताए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दुकानों पर नंबर दर्ज कर दिए, जिससे पता चल सके कि कौन सी लाइन की दुकान किस दिन खुलेगी।

chat bot
आपका साथी