एससी-एसटी एक्ट संशोधन से भड़के लोग

संवाद सहयोगी, खटीमा : अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में संशोधन किए जाने से सामान्य वर्ग के छा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 04:57 PM (IST)
एससी-एसटी एक्ट संशोधन से भड़के लोग
एससी-एसटी एक्ट संशोधन से भड़के लोग

संवाद सहयोगी, खटीमा : अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में संशोधन किए जाने से सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं भड़क उठे हैं। उन्होंने नए अधिनियम को सामान्य जातियों के हितों पर कुठाराघात करार देते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में सवर्ण समुदाय के छात्र-छात्राओं ने रविवार को प्रदर्शन किया। वे तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट में संशोधन अधिनियम पारित किया है। इससे समाज के सामान्य वर्ग का अहित होगा। उनके मानवधिकारों व कानूनी अधिकारों का हनन हो रहा है। संविधान में समानता के अधिकारों का वर्णन किया गया है। उसमें भी सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया जा रहा है। जिससे सामान्य वर्ग का मनोबल गिर रहा है। ज्ञापन में सरकार से सामान्य वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए संशोधित अधिनियम को वापस लेने के साथ ही नौकरियों में आरक्षण की समीक्षा की मांग की है। इस मौके पर चंद्रशेखर जोशी, दीपक बिष्ट, विजय, मनोज, आयुष, गौरव, अभिनव मेहता, नीरज जोशी, नीरज शर्मा, शेखर जोशी, धीरज तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी