11 माह के फरमान पर ठेकाकर्मी मुखर

संवाद सहयोगी, पंतनगर : जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में 11 माह कार्य लेने के फरमान पर ठेका कर्मियो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 06:33 PM (IST)
11 माह के फरमान पर ठेकाकर्मी मुखर
11 माह के फरमान पर ठेकाकर्मी मुखर

संवाद सहयोगी, पंतनगर : जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में 11 माह कार्य लेने के फरमान पर ठेका कर्मियों ने श्रम कल्याण विभाग के दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों ने 11 माह कार्य के बाद विश्राम देने के आदेश को तत्काल निरस्त करने की माग की।

शुक्रवार को मोर्चा पदाधिकारियों के साथ ठेका कर्मियों ने कुलसचिव एवं कार्यवाहक कुलपति डॉ. एपी शर्मा से मुलाकात में 11 माह कार्य के आदेश पर विरोध जताया। साथ ही शासनादेश के अनुसार जारी आदेश को निरस्त करने की माग का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद यह कर्मी एकत्र होकर श्रम कल्याण विभाग पहुंचे, जहां आदेश को तुगलकी फरमान बता उसे निरस्त करने की माग करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि विवि प्रशासन गुलामी के दिनों वाली ब्रिटिश सरकार की तरह फरमान जारी कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने तर्क दिया कि यह शासनादेश उपनल कर्मियों के लिए है, जबकि पंत विवि में कर्मियों को उपनल के माध्यम से नहीं रखा जाता है। उन्होंने पूर्व में हुए ठेका कर्मियों से संबंधित समझौतों का हवाला देते हुए उन्हें लागू नहीं करने पर भी नाराजगी जताई। वक्ताओं ने विवि के श्रम कल्याण विभाग के आदेश शनिवार तक निरस्त नहीं होने पर सोमवार से आदोलन तथा सामूहिक विश्राम की चेतावनी भी दी। मालूम हो कि बुधवार को पंत विवि के श्रम कल्याण विभाग ने शासन के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी शासनादेश लागू किया था। इसमें 11 माह कार्य के उपरात ठेकाकर्मी को जुलाई 2018 से विश्राम देने की व्यवस्था है। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष जनार्दन सिंह, ओ एन गुप्ता, एमके शर्मा, रामराज, रूदल, रविंदर चौबे, विनय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी