सिडकुल मार्ग का चौड़ीकरण न होने से भड़का आक्रोश

सितारगंज में बदहाल सिडकुल मार्ग को लेकर आक्रोश बढ़ने लगा है। सिसौना के लोगों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:12 AM (IST)
सिडकुल मार्ग का चौड़ीकरण न होने से भड़का आक्रोश
सिडकुल मार्ग का चौड़ीकरण न होने से भड़का आक्रोश

जागरण संवाददाता, सितारगंज : बदहाल सिडकुल मार्ग को लेकर आक्रोश बढ़ने लगा है। सिसौना के व्यापारी व ग्रामीणों ने सड़क के चौड़ीकरण को लेकर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। आंदोलित लोगों का कहना है कि सड़क की दशा खराब होने से आवागमन खतरनाक हो गया है। दुर्घटनाओं में लोगो को जान गंवानी पड़ रही है। जब तक सड़क की दशा ठीक नही हो जाती धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा।

सिडकुल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। औद्योगिक व खनन क्षेत्र होने से दिन भर भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। क्षतिग्रस्त होने के साथ सड़क संकरी भी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। छह महीने में आठ लोग जान भी गंवा चुके हैं। इसके बावजूद सड़क की दशा न ठीक किए जाने से सिसौना के लोग भड़क उठे है। उन्होंने सिसौना बाजार में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे लोगो का कहना है कि सड़क का चौड़ीकरण किया जाना जरूरी है ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके। जब तक सड़क की बदहाली को दूर नही किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर हेम चंद भट्ट, मोहन चंद्र जोशी, सावित्री देवी, शेर सिंह, राकेश सिंह, मोहित, तारा प्रसाद, राहुल धामी, पुरूषोत्तम भट्ट, कुलदीप सिंह, सुरेश जोशी, प्रसन्नजीत, नारायण सिंह, किशन सिंह, मुकेश मिस्त्री, उमेश सिंह, नवीन सिंह, रणजीत सिंह, मोहन सनवाल, महेश सिंह, वीरेंद्र सिंह राणा, मलकीत सिंह, आन सिंह बोरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी