राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता काशीपुर के विद्यार्थियों का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में पंडित गो¨वद बल्लभ पंत इंटर कॉ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:22 PM (IST)
राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता काशीपुर के विद्यार्थियों का रहा दबदबा
राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता काशीपुर के विद्यार्थियों का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में पंडित गो¨वद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज का दबदबा रहा। 13 जिलों के प्रतिभागियों में से तीन पुरस्कार झटक जीबी पंत के विद्यार्थी अव्वल रहे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में हरिद्वार में राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में 12 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 13 जिलों ने हिस्सा लिया। जिनमें कुल 36 पुरस्कारों का वितरण किया गया। इस दौरान पंडित गो¨वद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के विद्याíथयों तीन पुरस्कार जीते औ राज्य में अव्वल रहे। श्लोकोच्चारण कनिष्ठ वर्ग में नाजिया ने प्रथम, आशुभाषण वरिष्ठ वर्ग में सौरभ ने द्वितीय, वाद-विवाद वरिष्ठ वर्ग में जुबैर तथा प्रियांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। विद्याíथयों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक व स्टाफ ने सराहना की। विद्यार्थियों ने इसका श्रेय संस्कृत के अध्यापक डॉ. जगदीश चंद्र को दिया। इस उपलब्धि पर खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी ने भी विद्यालय को बधाई दी। इस मौके पर प्रबंध समिति की अध्यक्ष विमला गुड़िया, प्रबंधक डॉ. एसके शर्मा, मनोज कौशिक, हाजी कमर आलम, डॉ. नीरज आत्रेय, दीपिका गुड़िया, कीíत पंत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी