घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट और लड़कियों से की छेड़छाड़

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट करने और युवतियों को छेड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 09 Oct 2017 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 09 Oct 2017 10:54 PM (IST)
घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट और लड़कियों से की छेड़छाड़
घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट और लड़कियों से की छेड़छाड़

रुद्रपुर(उधमसिंह नगर), [जेएनएन]: खेड़ा में एक महिला के घर कुछ युवक घुस आए और उन्‍होंने उसकी बेटियों से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर घर के चार सदस्‍यों को मारपीट कर घायल कर दिया। 

खेड़ा निवासी शीला पत्नी राम प्रकाश ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक अक्सर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करते हैं। सोमवार सुबह युवक घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इससे उसके पति और पुत्र जयप्रकाश तथा विपिन घायल हो गए। बीच बचाव करने पर आरोपियों ने उससे मारपीट कर उसकी पुत्रियों से छेड़छाड़ की। साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिए। यही नहीं उन्होंने तमंचे के नोक पर 10 हजार रुपये भी लूटे। शोर होने पर आरोपी फरार हो गए। तहरीर पुलिस को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें: प्रवक्ता पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मियों ने मां-पुत्र को पीटा, हंगामा

chat bot
आपका साथी