परिचितों के साथ कांवड़ लेने गई छात्रा पांच दिन से लापता

कक्षा छह की छात्रा रहस्‍यमय तरीके से गायब हो गई। पांच दिन बाद भी पता न चलने से परिजनों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। वह अपने परिजनों के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल होने गई थी।

By Gaurav KalaEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 06:00 AM (IST)
परिचितों के साथ कांवड़ लेने गई छात्रा पांच दिन से लापता
परिचितों के साथ कांवड़ लेने गई छात्रा पांच दिन से लापता

काशीपुर, [जेएनएन]: परिचितों के साथ कांवड़ लेने गई कक्षा छह की छात्रा रहस्‍यमय तरीके से गायब हो गई। पांच दिन बाद भी पता न चलने से परिजनों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। मामला उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर का है।

ग्राम गोपीपुरा स्थित रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली पूजा पुत्री किशोरी लाल अपनी बड़ी बहन लक्ष्मी व दो अन्य परिचित राजा निवासी चिलकिया, रामनगर व सीमा निवासी टांडा, चिलकिया, रामनगर के साथ 19 फरवरी को कांवड़ लेने ट्रेन से हरिद्वार गई थी।
20 की सुबह 8 बजे सभी कांवड़ लेकर पैदल चल दिए। उसी रात धामपुर, विजनौर, उत्तरप्रदेश में एक पंडाल में विश्राम किया। अगले दिन 21 को सुबह तैयार होकर करीब पांच बजे चारों शिवभक्त कांवड़ लेकर काशीपुर की ओर रवाना हो गए।
पूजा टोली से आगे-आगे चल रही थी। टोली जब नगीना, विजनौर पहुंची तो इस बीच पूजा ओझल हो गई। लक्ष्मी के होश उड़ गए। उसने साथियों के साथ पीछे धामपुर की ओर करीब साथ किलोमीटर जाकर खोजबीन की, मगर पता नहीं चल सका।
लक्ष्‍मी ने इसकी सूचना धामपुर, नगीना व काशीपुर पुलिस को मोबाइल पर दी। पूजा न्यू लिटल रोज़ पब्लिक स्कूल, चांदपुर की कक्षा छह की छात्रा है। लक्ष्‍मी ने बताया कि पूजा की टोली से बिछुड़ जाने की सूचना 21 फरवरी को दोपहर एक बजे माता राजकुमारी को दे दी थी।
बताया कि विजनौर में नगीना स्थित खोई नदी के पास एक रास्ता धामपुर-मुरादाबाद की ओर, दूसरा रास्ता काशीपुर-मुरादाबाद और तीसरा रास्ता खोई नदी की ओर जाता है। उसी के आसपास पूजा भटक गई। पूजा का अभी तक सुराग न लगने परिजनों में खलबली मची है।
chat bot
आपका साथी