लो-वोल्टेज की समस्या से दिलाए निजात

संवाद सहयोगी, खटीमा : पटिया गांव में विद्युत लो-वोल्टेज की समस्या का निदान न होने से ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:47 PM (IST)
लो-वोल्टेज की समस्या से दिलाए निजात
लो-वोल्टेज की समस्या से दिलाए निजात

संवाद सहयोगी, खटीमा : पटिया गांव में विद्युत लो-वोल्टेज की समस्या का निदान न होने से ग्रामीण भड़क उठे। इसके विरोध में उन्होंने विधायक पुष्कर सिंह धामी का घेराव कर समाधान कराने को कहा।

पटिया गांव के ग्रामीण सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में विधायक धामी से मिले। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि गांव में लंबे समय से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका। उनका कहना था कि लो-वोल्टेज बने रहने से गांव में बिजली उपकरण नहीं संचालित हो पा रहे है। इस समस्या के चलते उमस भरी गर्मी में जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि वे 100केवी विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग कर रहे है, लेकिन विभाग ने उनकी इस समस्या का भी निदान नहीं किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द गांव में नया ट्रांसफार्मर व लो-वोल्टेज की समस्या का निदान न किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस पर विधायक धामी ने निगम के उच्चाधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता कर जल्द समस्या के निराकरण को कहा। इस मौके पर नवीन चंद, होशियार चंद, श्याम सिंह, राजेश चंद, बलराज सिंह, कुशल चंद, श्रीचंद, सुभाष चंद आदि ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी