कुमाऊं उत्थान समिति जरूरतमंदों को बांट रही लंच पैकेट

सीमांत क्षेत्र में निर्धन व बेसहारा लोगों की मदद के लिए दिन पर दिन लोग हाथ बढ़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 04:49 AM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:08 AM (IST)
कुमाऊं उत्थान समिति जरूरतमंदों को बांट रही लंच पैकेट
कुमाऊं उत्थान समिति जरूरतमंदों को बांट रही लंच पैकेट

संवाद सहयोगी, खटीमा: सीमांत क्षेत्र में निर्धन व बेसहारा लोगों की मदद के लिए दिन पर दिन लोग आगे आ रहे हैं। विभिन्न संगठन अपने-अपने स्तर से लंच पैकेट तैयार कर प्रशासन को मुहैया कराने में जुटे हैं, ताकि जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध हो सके।

कोरोना महामारी के चलते समूचे देश में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में मेहनत, मजदूरी करने वाले लोगों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है। इस समस्या से निपटने के लिए सभी लोग एकजुट हैं। राशन की दुकानों से लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। बिना राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न किट वितरित की जा रही है। वहीं कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति व कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से लंच पैकेट तैयार कर प्रशासन को मुहैया करा रहे हैं। उत्थान समिति तो पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन लंच पैकेट वितरित कराने में जुटी है। जिसमें समिति के प्रभारी केडी भट्ट, सचिव भुवन भट्ट, कोषाध्यक्ष बीएस मेहता, किशन सिंह किन्ना, हेम कन्याल, दयालु गुरु, जगत मार्कंडेय समेत कई महिला सदस्य शामिल रहीं।

इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी, बॉबी राठौर, राजू जुनेजा, नरेंद्र आर्य, योगू पुनेरा आदि लोग भी लंच पैकेट बनाकर प्रशासन को वितरण के लिए दे रहे हैं। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, जामा मस्जिद कमेटी, हिदू संगठन के सुधीर बंसल, भारत विकास परिषद भी असहाय लोगों के लिए भोजन बना रही है।

chat bot
आपका साथी