कुमाऊं आयुक्त ने केवी के बच्चों को दिए लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स

कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 04:43 PM (IST)
कुमाऊं आयुक्त ने केवी के बच्चों को दिए लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स
कुमाऊं आयुक्त ने केवी के बच्चों को दिए लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों को मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ¨हदी हमारी मात्रा भाषा है। उसमें पारंगत होना जरूरी है। इसके साथ ही अंग्रेजी पर भी अधिक फोकस होना चाहिए। क्योंकि आज ज्यादातर देशों में अंग्रेजी भाषा बोली जाती है। उन्होंने अध्यापकों को सुझाव दिया कि वह विद्यार्थियों को शिक्षा देने को सिर्फ रोजी-रोटी का जरिया न समझें। विद्याíथयों को उनके लक्ष्य को हासिल कराने के लिए पढ़ाने में अत्यधिक मेहनत करें। जिससे की वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके।

बाजपुर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को बीएमसी (बोर्ड ऑफ मेंबर्स) की मी¨टग थी। केवी बोर्ड के चेयरमैन होने के नाते कुमाऊं आयुक्त केंद्रीय विद्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने बच्चों से मुखातिब होते हुए उनके उद्देश्यों को जाना। अपने संबोधन के बाद कुमाऊं आयुक्त ने बच्चों के पास पहुंचकर उनका प्रजेंट माइंड लेवल जानने के लिए बातचीत की। जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही बोर्ड मेंबर्स के साथ मी¨टग की। इससे पहले उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्होंने अध्यापकों को उनके लेवल से आगे बढ़ाने का चैलेंज दिया है। इस मौके पर एडीएम जगदीश कांडपाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, प्रधानाचार्य चेतन अरोरा, सीओ राजेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी