सीपीयू से उलझे पिता-पुत्र, पकड़कर लाए कोतवाली

जागरण संवाददाता, काशीपुर : हेलमेट न पहनने पर सीपीयू कर्मियों द्वारा चालान किए जाने के दौर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 11:28 PM (IST)
सीपीयू से उलझे पिता-पुत्र, पकड़कर लाए कोतवाली
सीपीयू से उलझे पिता-पुत्र, पकड़कर लाए कोतवाली

जागरण संवाददाता, काशीपुर : हेलमेट न पहनने पर सीपीयू कर्मियों द्वारा चालान किए जाने के दौरान पिता-पुत्र उलझ गए। उन्होंने सीपीयू पर चालान के एवज में ज्यादा पैसे मांगने का आरोप लगाया। काफी देर तक चली बहस के बाद सीपीयू कर्मी दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आए। जहां पर बाइक को सीज कर दिया और दोनों को कोतवाली में बैठा लिया। सीपीयू दारोगा ने दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की तहरीर दी है।

सीपीयू दारोगा सर्वेंद्र ¨सह व कांस्टेबल विक्की कुमार बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे चीमा चौक स्थित रेलवे क्रॉ¨सग के पास वाहन चे¨कग कर रहे थे। इस दौरान कुंडेश्वरी की तरफ से पिता को बैठाकर आ रहे बाइक सवार युवक को सीपीयू ने रोक लिया और हेलमेट न पहनने पर सौ रुपये का चालान कर दिया। युवक के पिता ने पांच सौ रुपये दारोगा को दे दिए। दारोगा चार सौ रुपये वापस करने ही वाला था कि इस बीच बेटा दारोगा के हाथ से पांच सौ रुपये का नोट छीनने लगा। साथ ही हेलमेट न पहनने के एवज में अधिक रकम वसूलने का आरोप लगाने लगा। देखते ही देखते मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। छीनाझपटी में दारोगा के हाथ से खून निकलने लगा। मामला बढ़ता देख सीपीयू ने जंबो वाहन को फोन कर मौके पर बुला लिया और पिता-पुत्र को कोतवाली ले गए। जहां पर बाइक सीज कर दोनों को बैठा लिया। इस बीच युवक स्वयं को सरदार बताकर हेलमेट पहनने से छूट मिलने की बात करने लगा। हालांकि पगड़ी न पहनने की वजह से सीपीयू ने कोई रियायत नहीं की। युवक गो¨वदपुरी, कालकाजी दिल्ली में एक न्यूज चैनल में जॉब करता है। वह मंगलवार को कुंडेश्वरी स्थित अपने घर आया था। दारोगा सर्वेंद्र ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और छीनाझपटी करने के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी