पीएम आवास योजना की बकाया रकम न मिलने पर काटा हंगामा

संसू जसपुर शेष बजट न मिलने से पीएम आवास योजना के पात्रों ने नगर पालिका में हंगामा काटा। स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:16 PM (IST)
पीएम आवास योजना की बकाया रकम न मिलने पर काटा हंगामा
पीएम आवास योजना की बकाया रकम न मिलने पर काटा हंगामा

संसू, जसपुर : शेष बजट न मिलने से पीएम आवास योजना के पात्रों ने नगर पालिका में हंगामा काटा। साथ ही अधिशासी अधिकारी से बजट दिलाने की मांग की। ईओ ने आचार संहिता हटने के बाद शेष रकम दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हो गए।

पिछले साल पीएम आवास योजना के तहत पालिका ने दो डीपीआर के 841 पात्रों के आवेदन पत्र स्वीकृत किए थे। पात्रों को कुछ बजट देकर मकान निर्माण कराने को कहा गया था। पात्रों ने दीवारें खड़ी कर दी, मगर बजट के अभाव में लिंटर नहीं पड़ सका। पालिका ने टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराने के बाद बकाया रकम देने का वादा किया गया। इस बीच आचार संहिता लगने से जांच टीम दिल्ली से नहीं आ सकी। इससे मकानों का निरीक्षण अटक गया। सोमवार को मोहल्ला जुलाहान, बिजलीघर, धर्मकांटा, नई बस्ती, डेरिया, नहर पार, छीपीयान के लोगों ने नगर पालिका में ईओ से बकाया राशि दिलाने की मांग की। उनका कहना था कि उनके मकानों पर लिटर न होने से उन्हे खासी दिक्कत हो रही है। ज्ञापन देने वालों में नईम अहमद, सलाम, नासिर, मेहरबान शाह, नूर शाह, अफसाना, शमशुद्दीन, ललिता, खुर्शीदा, इरफान, गुलशन, सबीला, निजाम, शफीक, महताब, आशिया, दिलशाद, नसीम, रजा सिब्तेहसन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी