मजदूर के बेटे की ऊंची छलांग

राज्य ओलंपिक खेल की ऊंची कूद प्रतियोगिता में 16 साल के गौरव ने ऊंची छलांग लगा राज्य का रिकार्ड तोड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:04 PM (IST)
मजदूर के बेटे की ऊंची छलांग
मजदूर के बेटे की ऊंची छलांग

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : राज्य ओलंपिक खेल की ऊंची कूद प्रतियोगिता में 16 साल के गौरव ने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। गौरव मजदूर र¨वद्र का बेटा है। उसके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है।

गौरव कुमार हरिद्वार जिले की तहसील लक्सर के गांव धर्मपुर, पोस्ट पहलादपुर का निवासी है। रविवार को ऊंची कूद प्रतिस्पद्र्धा में उसने 1.90 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक झटका। इसके पहले राज्य स्तर पर 1.088 मीटर का रिकार्ड था। --इनसेट--

पिता व कोच ने दिया साथ

गौरव ने बताया कि उनके पिता र¨वद्र मजदूरी करके परिवार का पालन करते हैं। गौरव महाराणा स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून में कक्षा 11 के छात्र हैं। साढ़े आठ हजार रुपये सालाना फीस का इंतजाम पिता मजदूरी से करते हैं। जबकि कोच लोकेश कुमार उन्हें ऊंची कूद की बारीकियों से अवगत कराते हैं। ऊंची कूद में वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं। अपनी प्रतिभा से वह पिता का सहारा बनना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी