गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जीएम का घेराव

संवाद सहयोगी बाजपुर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने चीनी मि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 06:27 AM (IST)
गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जीएम का घेराव
गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जीएम का घेराव

संवाद सहयोगी, बाजपुर : बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक चंद्र सिंह इमलाल का घेराव किया। साथ ही समस्या समाधान न होने की दशा में तीस मई के बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई।

शुक्रवार को काफी संख्या में किसान भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में चीनी मिल प्रशासनिक कार्यालय जा धमके जहां मौके पर मौजूद जीएम चंद्र सिंह इमलाल का घेराव किया। उनका कहना था कि सरकार द्वारा किसान हित में भुगतान के लिए जो व्यवस्था की गई थी उसका भी लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। पैसों के अभाव में किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। बड़ी विडंबना है कि हमें अपने ही पैसे के लिए अनुरोध करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चीनी विक्रय से प्राप्त धनराशि से किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाए। बताया गया कि किसानों को 20 जनवरी तक का ही भुगतान मिल पाया है। अभी भी करीब 77 करोड़ रुपया चीनी मिल पर बताया है। उन्होंने तीस मई तक समस्या का समाधान न होने की दशा में प्रदेशभर में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर दलजीत सिंह रंधावा, सुखदेव सिंह, अजीत प्रताप सिंह रंधावा, त्रिलोचन सिंह, जोराबर सिंह भुल्लर, राणा उदयराज सिंह, राजेंद्र सिंह गिल, जसवीर सिंह, सरताज सिंह औलख, जितेंद्र पाल, गुरजिदर सिंह, प्रताप सिंह संधू, तेजपाल सिंह, अजीत पूनिया, सर्वजीत सिंह बाजवा, जगमोहन सिंह, विक्रम कपूर, आदर्श रंधावा आदि मौजूद थे।

------

नहीं शुरू होने दी जाएगी नई परंपरा

बाजपुर : गन्ना एरिया का चिह्नीकरण करने के साथ ही इस बार किसानों से जिस भूमि में गन्ना उगाया जाना है, उसका नक्शा भी तैयार करके देने की नई परंपरा शुरू करने का किसानों ने विरोध किया है, जिन्होंने मिल के प्रधान प्रबंधक चंद्र सिंह इमलाल के समक्ष रोष प्रकट करते हुए कहा कि किसानों पर कोई भी नई व्यवस्था थोपने की कोशिश न की जाए। किसान इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

chat bot
आपका साथी