नशे के चार सौदागर दबोचे, 30 ग्राम स्मैक बरामद

लिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जायलो कार से स्मैक की तस्करी कर रहे चार लोगों को दबोच लिया। इसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 02:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 08:54 PM (IST)
नशे के चार सौदागर दबोचे, 30 ग्राम स्मैक बरामद
नशे के चार सौदागर दबोचे, 30 ग्राम स्मैक बरामद

किच्छा, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जायलो कार से स्मैक की तस्करी कर रहे चार लोगों को दबोच लिया। ये किच्छा, सितारगंज, हल्द्वानी, बहेड़, रुद्रपुर में स्मेक की सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की। इसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

तस्करी की सूचना पर सीओ हिमांशु शाह के निर्देश पर एसएचओ मोहन पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने दरउ मार्ग पर घेराबंदी कर जायलो कार को रोक उसमे सवार चार लोगों को दबोच लिया। उनकी तालाशी में 30 ग्राम स्मैक बरामद की। 

पकड़े गए लोगो ने अपने नाम मोहम्मद नाजिम पुत्र मुनव्वर निवासी सिरसखेड़ा दलपतपुर मूंढापांडे मुरादाबाद, बब्बू पुत्र रफीक निवासी सब्जी मंडी के आगे फतेहगंज पश्चिम बरेली, जावेद पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी शेखूपुरा बहेड़ी बरेली, मुश्ताक पुत्र अब्दुल अजीज निवासी आढ़त वाली गली मोहल्ला बाजार बहेड़ी बरेली बताया। 

एसएसपी ने पुलिस की सफलता पर दो हजार, एएसपी ने डेढ़ हजार इनाम की घोषणा की। पकड़े गए लोग प्रतिदिन पांच लाख रुपये की स्मैक बेच लेते है। ये लोग पिछले एक वर्ष से नशे के कारोबार में लगें है।

यह भी पढ़ें: गांव में शराब के ठेके का महिलाओं ने किया विरोध, निर्माण सामग्री फेंकी

यह भी पढ़ें: शराब की दुकान के खिलाफ कैंट बाजार बंद कर व्यापारियों का प्रदर्शन 

यह भी पढ़ें: चंपावत में शराब के खिलाफ कलक्ट्रेट पर गरजीं महिलाएं

chat bot
आपका साथी