नकली खाद बेचने वाले अभी पकड़ से बाहर

सितारगंज के धूमखेड़ा गांव में नकली खाद मामले में कृषि विभाग की तरफ से अब तक विक्रेताओं को चिह्नित नहीं किया जा सका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 12:39 AM (IST)
नकली खाद बेचने वाले अभी पकड़ से बाहर
नकली खाद बेचने वाले अभी पकड़ से बाहर

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : सितारगंज के धूमखेड़ा गांव में नकली खाद मामले में कृषि विभाग की तरफ से अब तक विक्रेताओं को चिह्नित नहीं किया जा सका है। बीते सप्ताह आधा दर्जन से अधिक किसानों ने जिला कृषि अधिकारी को शपथ पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। कहा था कि नकली डीएपी खाद डालने के बाद खेतों में बीजों का अंकुरण नहीं हुआ।

मालूम हो कि नकली खाद 50 रुपये सस्ती खरीदने के चक्कर में आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रीय किसानों ने डीएपी की खाद अनजान विक्रेता से खरीद ली थी। खाद का प्रयोग करने पर पता चला कि इसकी गुणवत्ता बिलकुल निम्न स्तर की है। मामले की जानकारी पाकर जिला कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने प्रयोगशाला में सैंपल की जांच कराई तो वह नकली निकला। दूसरे दिन किसानों ने विकासभवन पहुंचकर खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर कृषि अधिकारी को शपथ पत्र सौंपा था। वर्जन ::::

नकली डीएपी खाद को लेकर विभाग की तरफ से संदिग्ध विक्रेताओं को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक इस दिशा में टीम को सफलता नहीं मिली है।

-डॉ. अभय सक्सेना, जिला कृषि अधिकारी, रुद्रपुर

chat bot
आपका साथी