लाखों की कमाई, हजारों पर टिकी

काशीपुर में परिवहन इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:11 AM (IST)
लाखों की कमाई, हजारों पर टिकी
लाखों की कमाई, हजारों पर टिकी

जागरण संवाददाता, काशीपुर : परिवहन इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। गाड़ियों के लगाने के बाद भी वह कमाई नहीं कर पा रहा है। त्योहारों पर जो लक्ष्य तय किया जाता है वह अब सिर्फ उम्मीद बनकर रह गया है। महीने का कभी तीन लाख तो कभी चार लाख का राजस्व देने वाला परिवहन निगम अब सिर्फ मुसाफिरों के भरोसे रह गया है। खास बात यह है कि यही सीजन है त्यौहार के और इसी में सबसे अधिक घाटा का सामना करना पड़ रहा है। इसके इतर, अगर देखे तो रेलवे फिर भी योजनाएं चलाकर मालगाड़ी से पूíत करने की कोशिश में लगा है, मगर रोडवेज की आमदनी न के बराबर हो चुकी है।

--------------

किन रूटों पर निकाली बसें

मौजूदा समय में रक्षाबंधन पर सात बसें रोडवेज में सवारियों के लिए तैनात खड़ी है, लेकिन उम्मीद के हिसाब से सिर्फ छह-सात सवारियां ही गाड़ी में चढ़ रही हैं। इस वक्त रुद्रपुर, हल्द्वानी और टनकपुर इन तीन जगहों के लिए सात गाड़ियां निकाली गई हैं। ऐसे में अधिकारियों की माने तो बताते हैं कि सिर्फ 25-26 हजार की आमदनी हो जाएं वही बहुत है।

------------

परिवहन निगम में मौजूदा समय में स्थिति तो बेहतर नहीं है, लक्ष्य भी कोई ऐसा निर्धारित नहीं हो रहा है, मगर कोशिश यह है कि अधिक से अधिक सोशल डिस्टेंस के साथ सवारियों को बैठाएं ताकि सुरक्षित गन्तव्य को पहुंच सके।

-आरसी पांडेय, एआरएम, काशीपुर

chat bot
आपका साथी