काशीपुर में डबल इंजन से होगा विकास : रेखा

काशीपुर में जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने नवनिर्वाचित मेयर ऊषा चौधरी को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 06:25 PM (IST)
काशीपुर में डबल इंजन से होगा विकास : रेखा
काशीपुर में डबल इंजन से होगा विकास : रेखा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने नवनिर्वाचित मेयर ऊषा चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर ने नवनिर्वाचित 40 पार्षदों को पद एवं गोपनीयत की शपथ दिलाई। इस दौरान बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार है। काशीपुर में विधायक हरभजन ¨सह चीमा व मेयर ऊषा चौधरी की डबल इंजन की सरकार है। इससे तेजी से विकास कार्य होंगे।

नगर निगम पार्क में रविवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुझे नहीं पता कि काशीपुर किसके नाम पर पड़ा है। विश्वनाथ की नगरी काशीपुर से नाम मिलता जुलता है। जिस प्रकार काशी नगरी का विकास हो रहा है, उसी तरह यहां भी विकास कार्य होने चाहिए। मेयर ऊषा ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपनों को पूरा किया जाएगा। वार्डो में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अमृत मिशन के तहत सभी वार्डों में पेयजल की सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। बुनियादी सुविधाएं प्रदान की कोशिश की जाएगी। हाउस टैक्स का बोझ कैसे बढ़ा, इसकी पड़ताल की जाएगी। जिससे बेवजह का टैक्स का बोझ किसी पर न पड़े। स्वकर प्रणाली जल्द लागू होने जा रही है। अधूरे कार्य पूरे किए जाएंगे। आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल जल्द स्थापित होगा। खटीमा के विधायक पुष्कर ¨सह धामी ने कहा कि विकास कार्य में सभी पार्षदों का सहयोग जरूरी है। विधायक हरभजन ¨सह चीमा ने कहा कि काशीपुर में उनकी व मेयर की डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में केंद्र व राज्य के डबल इंजन की सरकार के साथ यहां पर विकास कराया जाएगा। साथ ही नगर निगम में शामिल नए गांवों को शहरी स्तर पर लाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमाशु खुराना, कवि मैथलीशरण गुप्त की पौत्री अंजना, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, उद्योगपति अनूप अग्रवाल, उद्योगपति दीपक बाली, उद्योगपति देवेंद्र अग्रवाल, इंदुमान, सर्वेश बाली, लवीश अरोरा आदि मौजूद थे। इनसेट

इन पार्षदों ने ली शपथ

वार्ड की पार्षद बीना नेगी, दो के दीप जोशी, तीन के अनिल कुमार, चार के मुनेश, पांच के कदिर अहमद, छह के एलम ¨सह, सात के दीपक कांडपाल, आठ के कुलवंत ¨सह, नौ की मंजू देवी, 10 की शुमा देवी, 11 की ममता कुमारी, 12 की रुबी सैफी, 13 के देव प्रकाश, 14 के मनोज बाली, 15 के संदीप ¨सह मोनू, 16 के मनोज जग्गा, 17 के राजकुमार सेठी, 18 के गुर¨वदर ¨सह चंडोक, 19 के गंधार अग्रवाल, 20 की शाहीन जहां, 21 के हुसन जहां, 22 के नौशाद हुसैन, 23 के सादिक हुसैन, 24 की इरफाना, 25 के फिरोज हुसैन, 26 की ¨पकी माहेश्वरी, 27 के शाह आलम, 28 की सीमा टंडन, 29 के संतोष, 30 के सुरेश कुमार, 31 की मोहम्मद नजमी अंसारी, 32 के माजिद हुसैन, 33 की मीनाक्षी सिद्धू, 34 के विजय कुमार, 35 के जगत बिष्ट, 36 के विनेश चौधरी, 37 की वैशाली गुप्ता, 38 के अनिल कुमार, 39 अनीता व 40 के रवि कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। आज तो हंस लो हेमेंद्र

बाल व विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मेयर के पति हेमेंद्र चौधरी को चुनाव के दौरान हंसते नहीं देखा। जब किसी से पूछा गया तो बताया गया कि वह कभी नहीं हंसते हैं। आज ऊषा मेयर बन गई है तो कम से कम आज खुशी के मौके पर मुस्करा दे। हालांकि यह सुनकर हेमेंद्र के होंठों पर थोड़ी मुस्कान दिखी।

chat bot
आपका साथी