पंचायत के दौरान जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

बाजपुर/रुद्रपुर में पंचायत के दौरान जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:44 PM (IST)
पंचायत के दौरान जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
पंचायत के दौरान जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

संस, बाजपुर/रुद्रपुर : पंचायत के दौरान जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ग्राम गजरौला निवासी जसवंत सिंह पुत्र हरनाम सिंह ने बताया कि छह जून की रात करीब ढाई बजे गांव का ही एक व्यक्ति रजवंत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह घर में घुस गया था। कुछ लोगों ने मामले को पंचायत के माध्यम से सुलझाने की बात कही। इसको लेकर आरोपित हरजीत सिंह पुत्र सतनाम के आवास पर पंचायत हुई। आरोप है कि इसी बीच हरजीत सिंह व उसके भाई कुलदीप सिंह ने अपने घर पर ही जसवंत सिंह एवं पीड़ित रजवंत सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने हरजीत सिंह व कुलदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हमलावर की पहचान को पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

जासं, रुद्रपुर : टैक्सी में सोए लालकुआं निवासी चालक पर चाकू से हमला करने वाले की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।

लालकुआं निवासी शादाब खान सोमवार शाम को सिडकुल चौक स्थित कंपनी के पास अपनी कार पार्क कर उसमें ही सो गया था। इसी बीच एक अज्ञात युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहुलूहान हो गया। मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की कंपनियों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन सफलता नहीं मिली। सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शादाब ने मामले की तहरीर अभी तक पुलिस को नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी