कांग्रेस मुकदमों से डरने वाली नहीं : प्रीतम

काशीपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने केंद्र और राज्य सरकार को कोसा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:14 AM (IST)
कांग्रेस मुकदमों से डरने वाली नहीं : प्रीतम
कांग्रेस मुकदमों से डरने वाली नहीं : प्रीतम

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कांग्रेस केंद्र की नीतियों को लेकर हमलावर हो गई है। मंगलवार को काशीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने केंद्र और प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। कहा कि कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर सड़क पर उतरी तो त्रिवेंद्र सरकार मुकदमे दर्ज कर आवाज दबाना चाहती है।

मंगलवार को दोनों नेताओं ने मानपुर स्थित कांग्रेसी रवि ढींगरा के आवास में प्रेस वार्ता की। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कहा कि कांग्रेस मुकदमों से डरने वाली नहीं है। जनहित के मसलों पर पुरजोर तरीके से आवाज उठाई जाएगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने अधूरी तैयारी के साथ चार धाम की यात्रा शुरू करने पर सरकार को कठघरे में लिया। कोरोना काल में यात्रा से पहले पुख्ता तैयार कर लेने पर जोर दिया। राज्य कर्मचारियों का वेतन काटे जाने को भी अन्याय बताया। काटा वेतन वापस करने की मांग की। कहा कि कांग्रेस सरकारी कर्मचारियों के साथ खड़ी है। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, मनोज जोशी, मुक्ता सिंह, सचिन नाडिग आदि मौजूद रहे। इससे दोनों नेता दिवंगत मुकेश मेहरोत्रा के निवास पर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी