रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर चले लाठी-डंडे, फायरिंग भी

ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में पहले तो जमकर मारपीट हुर्इ और फिर एक पक्ष के कुछ लोग फायरिंग कर फरार हो गए।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 06:12 PM (IST)
रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर चले लाठी-डंडे, फायरिंग भी
रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर चले लाठी-डंडे, फायरिंग भी

काशीपुर, जेएनएन। केलाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित दो पक्षों में खेत के रास्ते को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद गाली-गलौज हुई। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से स्कॉर्पियो कार से आए लोगों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के पांच लोगों को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ की जा रही है।

ग्राम सरकड़ी, केलाखेड़ा निवासी जसवंत सिंह पुत्र पूरन सिंह और जागीर सिंह पुत्र उत्तम सिंह के बीच खेत के रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार दोपहर रास्ते के विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हो गई। देखते ही देखते मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। 

इस दौरान जसंवत सिंह को चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष की तरफ से स्कॉर्पियो से आए बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के पांच लोगों को पकड़कर थाने ले आई। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें फायरिंग की सूचना नहीं है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर निकले कॉन्ट्रैक्टर से लूट, तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गोल्ड लोन बैंक में दिन-दहाड़े बदमाश धमके, लूट की कोशिश

यह भी पढ़ें: रायपुर में घर और दुकान से चोरी, सामान के साथ एक गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी