विधायक ठुकराल ने टोल कराया फ्री, पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल वे चिकुटी स्थित स्वचलित बैरियर को हटवाकर आवाजाही निश्शुल्क कर दी। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की हुर्इ।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 09:49 PM (IST)
विधायक ठुकराल ने टोल कराया फ्री, पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की
विधायक ठुकराल ने टोल कराया फ्री, पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की

किच्छा, [जेएनएन]: टोल बैरियर पर हंगामा कर रहे भाजपाइयों को रोकने के दौरान सीओ हिमांशु शाह के साथ हुर्इ धक्का मुक्की पर पुलिस कर्मी भड़क उठे। जिससे पुलिस और कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। टकराव की स्थिति को देखते हुए एसडीएम एनसी दुर्गापाल भी मौके पर पहुंच गए। 

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़क नहीं तो टोल नहीं नारा दिया। इस दौरान उन्होंने चुकटी स्थित टोल प्लान पहुंचकर स्वचलित बैरियर हटवा दिया और वाहनों की आवाजाही निशुल्क करवा दी। इस दौरान विधायक ठुकराल को टोल प्लाजा के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा जितनी सड़क बनी है उतना ही टोल लिया जा रहा है। लेकिन विधायक किसी की सुनने को तयार नहीं हुए। 

सूचना पर सीओ किच्छा हिमांशु शाह भी फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीओ के साथ धक्का-मुक्की कर दी। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में टकराव की स्थिति बन गयी। 

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्ट नगर के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौत

यह भी पढ़ें: नेहा हत्याकांड से उठा पर्दा, पति ने नहीं बल्कि प्रेमी ने की थी हत्या

chat bot
आपका साथी