सरकार की उपेक्षा से आहत दिव्यांग

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : सरकार की उपेक्षा से आहत दिव्यांगों ने डीएम से मुलाकात की। सीए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:26 PM (IST)
सरकार की उपेक्षा से आहत दिव्यांग
सरकार की उपेक्षा से आहत दिव्यांग

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : सरकार की उपेक्षा से आहत दिव्यांगों ने डीएम से मुलाकात की। सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंप रिक्त पदों पर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की।

उत्तराखंड दिव्यांग एकता महागठबंधन के तत्वावधान में दिव्यांगों ने मंगलवार दोपहर डीएम डॉ. नीरज खैरवाल से मुलाकात की। उन्होंने समस्त विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की कार्रवाई करने, मूक बधिरों को साइन लैंगवेज को मान्यता देने, केंद्र से लागू हुए दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को बिना संशोधन लागू करने, दिव्यांग पेंशन तीन हजार व घर से बाहर न निकलने वालों की पांच हजार करने, राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के गठन में पारदर्शिता बरते जाने, कांग्रेस सरकार द्वारा गठित राज्य दिव्यांग कल्याण कमेटी का पुनर्गठन करने सहित 14 सूत्रीय मांगों पर डीएम से शीघ्र कदम उठाने की मांग की। इस दौरान प्रदेश संयोजक संदीप अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा, अतुल राठौर, उमा जोशी, रेखा मेहता, गौरव सैनी, हिमानी वैद्य आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी