शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व डीईओ पर होगा केस दर्ज

उर्दू शिक्षक भर्ती में हुई धांधली के मामले में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:50 AM (IST)
शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व डीईओ पर होगा केस दर्ज
शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व डीईओ पर होगा केस दर्ज

बृजेश पांडेय, रुद्रपुर : उर्दू शिक्षक भर्ती में हुई धांधली के मामले में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। जांच में इस अधिकारी की धांधली में संलिप्तता पाई गई है।

बता दें कि वर्ष 2004-5 में उर्दू शिक्षकों की भर्ती में बड़ा गड़बड़झाला हुआ था। तब ऊधम¨सह नगर के जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण ¨सह थे। आवेदकों की शिकायत पर शिक्षा निदेशालय ने आरोपों की जांच कराई तो मामले में इनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई। अब जांच के बाद डीजी एजूकेशन ने आरोपित डीईओ के खिलाफ मुकमदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

---

इनसेट :

तीन आवेदकों से हुई थी डील

सूत्रों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के दौरान तीन आवेदकों से डील हुई थी। इनमें से दो को भर्ती कर लिया गया इसी आवेदक से मामले का खुलासा हुआ था।

---

कुछ और अफसरों पर गिर सकती है गाज

उर्दू शिक्षकों की भर्ती में हुई इस धांधली में कुछ और अफसरों पर गाज गिर सकती है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस धांधली के मुख्य सफेदपोश अभी पकड़ से बाहर हैं।

chat bot
आपका साथी