खिलाड़ी से कुकर्म के प्रयास में बीएसएफ जवान गिरफ्तार

प्रशिक्षण ले रहे एक ताइक्वांडो खिलाड़ी ने बीएसएफ के जवान पर कुकर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया। आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 10:07 AM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 09:25 PM (IST)
खिलाड़ी से कुकर्म के प्रयास में बीएसएफ जवान गिरफ्तार
खिलाड़ी से कुकर्म के प्रयास में बीएसएफ जवान गिरफ्तार

काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे एक ताइक्वांडो खिलाड़ी ने बीएसएफ के जवान पर कुकर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया। आरोपी जवान भी तीन महीने से इसी शिविर में कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहा है। शिकायतकर्ता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान निवासी एक 13 वर्षीय किशोर तीन साल से स्पोर्टस स्टेडियम काशीपुर में संचालित शिविर में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहा है। शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की देख-रेख में चल रहा है। इसी कैंप में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का निवासी बीएसएफ का जवान मोहित कुंडू भी कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहा है। नेशनल गेम की तैयारियों के लिए वह तीन महीने पहले ही यहां आया। इस बीच किशोर की बीएसएफ जवान दोस्ती हो गई। 

ताइक्वांडो खिलाड़ी के पिता ने काशीपुर कोतवाली में शिकायत की बीएसएफ जवान ने उनके बेटे के साथ कुकर्म का प्रयास किया। तहरीर में बताया कि गत रात करीब साढ़े नौ बजे बीएसएफ जवान ने उनके बेटे को फोन करके स्टेडियम स्थित बहुउद्देश्यीय सभागार में बुलाया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। 

मौका पाकर बेटा वहां से भागा और उसने रात ही 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। काशीपुर के कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नेशनल गेम के लिए कुश्ती का अभ्यास करने अवकाश लेकर आया हुआ था। पूर्व में वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है। 

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाया तो धमकी देकर भागा आरोपी

यह भी पढ़ें: योग सिखाने के नाम पर आयरलैंड की महिला से दुष्कर्म

यह भी पढ़ें: पांच साल तक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी