बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवार्ड-2018 से सम्‍मानित किए गए शोधार्थी डा. अजय कुमारा

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कीट विज्ञान विभाग के शोधार्थी डा. अजय कुमारा केएम को बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवार्ड-2018 से सम्मानित किया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 03:10 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 03:11 PM (IST)
बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवार्ड-2018 से सम्‍मानित किए गए शोधार्थी डा. अजय कुमारा
बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवार्ड-2018 से सम्‍मानित किए गए शोधार्थी डा. अजय कुमारा

पंतनगर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कीट विज्ञान विभाग के शोधार्थी डा. अजय कुमारा केएम को बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवार्ड-2018 से सम्मानित किया गया है। डॉ. कुमारा को यह अवार्ड चने के प्रमुख फली भेदक कीट (हेलिकोवर्पा आर्मीजेरा) के पर्यावरण सह प्रबंधन के लिए किसानोपयोगी कम लागत में कीट प्रपंचों की संरचना करने एवं पादप व पशुजनित पदार्थों के प्रयोग से फसल सुरक्षा पर शोध करने के लिए दिया गया है।

कृषि एवं प्रौद्योगिकी विकास समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में 20 से 22 अक्टूबर तक द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसका विषय अडवांसेज इन एग्रीकल्चर, बायोलॉजिकल एंड एप्लाइड साइंसेज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर था। डॉ. कुमारा ने यह शोध कार्य कीट वैज्ञानिक डॉ. रूचिरा तिवारी के निर्देशन में संपन्न किया है। 

कर्नाटक के मूल निवासी डॉ. कुमारा का पंत विवि में पीएचडी के लिए चयन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के माध्यम से हुआ है, इन्हें इसके लिए सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ) छात्रवृति भी मिली है। विवि कुलपति डॉ. तेज प्रताप, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. जे. कुमार सहित कीट विज्ञान के कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत कर्नाटक एवं समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग छात्रों को अनिवार्य रूप से करनी होगी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें: विज्ञान मेले में दिखी छात्राओं की प्रतिभा, इनको मिला पुरस्कार

chat bot
आपका साथी