25 की दुनिया रोशन करेगा रोटरी क्लब

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:03 AM (IST)
25 की दुनिया रोशन करेगा रोटरी क्लब

काशीपुर : आंखों की रोशनी नहीं होने की वजह से दुनिया की खूबसूरती नहीं देख पाने वाले 25 लोगों की जिंदगी में रोशनी आएगी। रोटरी क्लब के 25 सदस्यों ने अपनी आंखे दान करने का संकल्प लिया है।

रविवार को रोटरी भवन काशीपुर में नेत्रदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभरांभ क्लब के अध्यक्ष शरत गोयल ने किया। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपनी आंखे दान करने का संकल्प लेना चाहिए। व्यक्ति के एक संकल्प से किसी की दुनिया रोशन हो सकती है। गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब ने पहले चरण में सदस्यों से ही रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाए गए। अगले चरण में नेत्रदान के इच्छुक अन्य लोग भी फार्म भर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आंखों का परीक्षण मुरादाबाद के सीएल गुप्ता आइ हास्पिटल के चिकित्सक सरदार गुरुविंदर सिंह ने किया। क्लब के सदस्यों ने भविष्य में भी समाजसेवा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर रोटेरियन देवेंद्र जिंदल, डा. डीके अग्रवाल, डा. केके अग्रवाल, विनोद पांडे आदि मौजूद रहे।

संदीप ==

chat bot
आपका साथी