ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 7.50 करोड़ की डीपीआर तैयार

शौकत राही संवाद सूत्र जसपुर कूड़ा प्रसंस्करण व ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नगर पालिका ने 7

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:32 AM (IST)
ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 7.50 करोड़ की डीपीआर तैयार
ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 7.50 करोड़ की डीपीआर तैयार

शौकत राही संवाद सूत्र, जसपुर: कूड़ा प्रसंस्करण व ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नगर पालिका ने 7.50 करोड़ रूपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी है। वन विभाग से भूमि हस्तांतरण होते ही प्लांट के अस्तित्व में आने उम्मीद है। नगर पालिका के अलावा नगर पंचायत महुआडाबरा से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए यहां कोई स्थान नही है। जिसके चलते नगर पालिका व नगर पंचायत कूड़े को इधर-उधर डालने पर मजबूर हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। ईओ फईम खां ने बताया कि जगतपुर पट्टी के प्लाट संख्या 635 स्थित एक हेक्टेयर भूमि का चयन कूड़ा प्रसंस्करण व ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए किया गया है। चयनित भूमि वन विभाग की है, हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव की सभी औपचारिक्ताएं पूर्ण कर डीएफओ रामनगर समेत ऑनलाइन कार्रवाई की गई है। भूमि प्रस्ताव तथा योजना के लिए साढ़े सात करोड़ रूपये की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। भूमि हस्तांतरण होते ही प्लांट के अमल में आने की उम्मीद है। जिससे क्षेत्रवासी भी राहत की सांस ले सकेंगे।

इनसेट-

कूड़ा रिसाइकिलिग की योजना

जसपुर: यहां एकत्रित गीले एवं सूखे कूड़े से पालिका की कंपोष्ट खाद तैयार करने के साथ ही कूड़े से निकलने वाली पॉलीथीन, प्लास्टिक आदि बेकार वस्तुओं को प्लांट में रिसाइकिलिग करने की योजना है। इससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में मदद मिलेगी। साथ पालिका आय के श्रोत भी बढ़ेंगे।

इनसेट-

कूड़े की समस्या आए दिन लोगों के परेशान कर रही है। प्लांट के लग जाने के बाद बहुत हद तक इस समस्या का समाधान निकल सकता है। कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए पालिका को हरसंभव प्रयास कर रही है। शीघ्र ही प्लांट के वजूद में आने की उम्मीद है।

-मुमताज बेगम, पालिकाध्यक्ष, जसपुर।

chat bot
आपका साथी